कान्हा नेशनल पार्क में सनसनी, रेत में दबा मिला बैगा महिला का शव
Wednesday, Jan 07, 2026-10:40 AM (IST)
मंडला। (अरविंद सोनी): कान्हा नेशनल पार्क से इस वक्त की एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। पार्क क्षेत्र के भीतर एक बैगा महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान पोटका बाई के रूप में हुई है। महिला का आधा शव रेत में दबा हुआ मिला, जिससे प्रथम दृष्टया मामला बेहद संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि शव को छिपाने के इरादे से रेत में दबाया गया था।
यह मामला खटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बताया जा रहा है कि मृतका खटिया क्षेत्र के बैगा टोला की निवासी थी और वह बीते कई दिनों से लापता थी। परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हत्या सहित सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और लापता होने से लेकर शव मिलने तक की पूरी कड़ी को खंगाला जा रहा है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

