14 राज्यों की पुलिस को चकमा देने वाला भोपाल का कुख्यात ‘रहमान डकैत’ आखिरकार गिरफ्तार
Sunday, Jan 11, 2026-11:18 AM (IST)
भोपाल/सूरत। देशभर की पुलिस के लिए सिरदर्द बना भोपाल का कुख्यात अपराधी आबिद अली उर्फ राजू ईरानी, जिसे अपराध की दुनिया में ‘रहमान डकैत’ के नाम से जाना जाता है, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गुजरात क्राइम ब्रांच ने उसे सूरत के लालगेट इलाके से गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच को पुख्ता इनपुट मिला था कि राजू ईरानी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की नीयत से सूरत पहुंचा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखबिरों को एक्टिव किया और सुनियोजित घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
14 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
राजू ईरानी देश के कम से कम 14 राज्यों में दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। महाराष्ट्र में उसके खिलाफ MCOCA जैसे सख्त कानून के तहत भी केस दर्ज है। वह भोपाल के ईरानी डेरा से पूरे नेटवर्क को ऑपरेट करता था और अलग-अलग राज्यों में गैंग के जरिए वारदातें कराता था।
फिल्मी अंदाज, सोशल मीडिया पर ‘डकैत लाइफस्टाइल’
राजू ईरानी की पहचान सिर्फ अपराधों तक सीमित नहीं थी।
लग्जरी कारें
स्पोर्ट्स बाइक्स
अरबी घोड़ों का शौक
सोशल मीडिया पर एक्टिव
फिल्म ‘धुरंधर’ के किरदार रहमान डकैत से प्रेरित रील्स
उसकी लाइफस्टाइल और स्टाइल के चलते ही अपराध जगत में उसे ‘भोपाल का रहमान डकैत’ कहा जाने लगा था।
दो दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय
करीब 20 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय राजू ईरानी पर
लूट
धोखाधड़ी
जिंदा जलाने की कोशिश
फर्जी CBI अधिकारी बनकर ठगी
साधु का भेष धरकर अपराध
जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह अपने भाई जाकिर अली के साथ अमन नगर कॉलोनी से कई गैंग संचालित कर रहा था।
150 जवान पहुंचे, फिर भी चकमा देकर भागा
दिसंबर महीने में भोपाल पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 150 जवानों की टीम भेजी थी, लेकिन वह महिलाओं और बच्चों को आगे कर एक बार फिर फरार होने में कामयाब हो गया था।
अब पुलिस की गिरफ्त में
डीसीपी भावेश रोजिया के अनुसार,
राजू ईरानी किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था। समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है। अब पुलिस उससे उसके नेटवर्क, फंडिंग और देशभर में फैले गैंग के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।

