भूपेश बघेल का जंबो बजट! सभी वर्गो के साधने का प्रयास करेगा सत्ताधारी दल
3/5/2023 3:43:20 PM

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस साल के आख़िरी में विधानसभा चुनाव (legislative assembly elections) होने हैं। चुनावी हिसाब से देखा जाये तो इस साल का आखिरी बजट पेश होगा और यह बजट कांग्रेस सरकार का खास बजट होगा। इस बार सरकार जंबो बजट पेश करने की तैयारी में है। क्योंकि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से हर बार बजट में बढ़ोत्तरी की है। इस साल के आख़िरी में चुनाव है। इसलिए इस बार हर वर्ग को साधने के लिए बहुत प्रयास किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) कल विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह सरकार का 5वां बजट और आखिरी बजट होगा।
इस बजट में सभी वर्गों को खुश करेगी सरकार!
सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वित्त मंत्री के रूप में 12.30 बजे बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) कल विधानसभा में जंबो बजट (jumbo budget) पेश करेंगे। यब बजट लगभग सवा लाख करोड़ के होने का अनुमान है। कांग्रेस सरकार के आखिरी बजट में गांव, गरीब, महिला और किसानों के लिए बहुत ख़ास होने की उम्मीद है। क्योंकि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तभी से पूरे प्रदेश में गांव, गरीब, महिला और किसानों का ख़ास ख्याल रखा गया है और किसान, गरीब, महिलाओं के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई। जिससे किसानों की आय में वृद्धि हुई है और किसानों की समर्थन मूल्य पर फसलों को खरीदा गया। जिससे प्रदेश के किसान खुश नज़र आ रहे हैं और अब किसानों की निगाह भी इस आखिरी बजट पर है। क्योंकि जिस प्रकार से सरकार ने 4 साल में किसानों, गांव, गरीब, महिलाओं के लिए जो जनकल्याणकारी योजनायें चलाई है, जिससे किसान और उम्मीद की आस लगाए बैठे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात