धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के भूपेष बघेल, बोले- जब तुम पैदा नहीं हुए थे तब से हनुमान चालीसा पढ़ रहा हूं, ढोगीं...

Sunday, Dec 28, 2025-02:17 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर बागेश्वर धाम पीठाधीश एवं कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हिंदुओं को जोड़ना, भक्ति करना और राष्ट्रवाद की बात करना किसी भी तरह से अंधविश्वास नहीं है। जो लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं, उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं है और ऐसे लोगों को देश छोड़ देना चाहिए।

दरअसल, भूपेश बघेल ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा और पं. धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि वे समाज में अंधविश्वास फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि देश में हिंदू कभी खतरे में नहीं थे और टोटके जैसी बातों के जरिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है। भूपेश बघेल के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई। भूपेश बघेल के आरोपों पर पलटवार करते हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन संस्कृति, भक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण को अंधविश्वास कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा हिंदू संस्कृति में बसती है और जो लोग इसे कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, वे देश की मूल भावना को समझने में असफल हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने साफ किया कि उनका उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना है। यह किसी भी रूप में अंधविश्वास नहीं, बल्कि सांस्कृतिक जागरण और आध्यात्मिक चेतना का प्रयास है। उनके इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर धर्म, आस्था और विचारधारा को लेकर बहस तेज हो गई है, और आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराने के आसार नजर आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News