लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोर अकाउंटेंट को 20 हजार रुपए लेते धर दबोचा
Monday, Aug 08, 2022-07:11 PM (IST)

सिवनी (अब्दुल काबिज़): शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बरघाट के अकाउंटेंट संतोष कुमार उईके को लोकायुक्त ने 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। यह कार्रवाई आवेदक निरंजन सिंह (62) बघेल पिता नन्हेलाल बघेल लोनिया जिला तहसील सिवनी की शिकायत पर हुई। निरंजन ने बताया कि पेंशन प्रकरण तैयार करवाने एवं पीपीओ जारी करवाने के एवज में अकाउंटेंट ने 25 हजार की मांग की गई थी।
पीड़ित की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त ने एक प्लानिंग के साथ पीड़ित को भेजा और सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय के लेखापाल संतोष कुमार उईके को मौके पर 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। लोकायुक्त की इस टीम में निरीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक कमल सिंह उइके, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान व अन्य सदस्य शामिल रहे।