पीसी शर्मा का बड़ा आरोप- BJP मंत्री बंगलों से रोजमर्रा का सामान भी ले गए

2/7/2019 11:59:35 AM

भोपाल: एमपी के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी के पूर्व मंत्रियों पर बड़ा आरोप लगाया है। पीसी शर्मा का कहना है कि 'आवंटित बंगलों में रहने वाले लोग बड़े सामान के अलावा रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी निकाल ले गए। इसलिए नए सिरे से बंगलों का रिनोवेशन कराया जा रहा है।'


PunjabKesari

पीसी शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार के मंत्रियों द्वारा खाली किए गए बंगलों की हालत बेहद खराब है। कुर्सी-टेबल, पंखे, पलंग, इलेक्ट्रानिक सामान के अलावा बाथरूम में लगे सामान भी गायब हैं।'

 

PunjabKesari

ये है नियम
मंत्रियों और विधायकों को विधानसभा द्वारा बंगले आवंटित किए जाते हैं। इनमें लगा सामान भी विधानसभा के अधिकार क्षेत्र में आता है। जब मंत्री या विधायक को बंगला आवंटित किया जाता है, तो उसमें लगे सामान के भौतिक सत्यापन के बाद मंत्री या उसके प्रतिनिधि से हस्ताक्षर कराए जाते हैं। यही तरीका बंगले खाली कराए जाने के दौरान अपनाया जाता है। अगर कोई सामान कम निकलता है तो विधानसभा सचिवालय उसकी वसूली करता है। 


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News