MP में कोरोना का बड़ा धमाका, कमलनाथ के OSD पॉजिटिव, भोपाल में ओमीक्रोन का पहला केस

Tuesday, Jan 11, 2022-12:56 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। पिछले 24 घंटों में शहर में 3160 केस सामने आए हैं। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ के ओएसडी पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये तो स्पष्ट है कि तीसरी लहर आ चुकी है। वहीं कोरोना संक्रमण से 22 साल की युवती की मौत की पुष्टि भी हुई है। नए मामलों की बात करें तो 24 घंटे में प्रदेश के 48 जिलों में 3160 नए पॉजिटिव मिले हैं। हालात यह है कि शहर के बड़े शहरों में कोरोना विस्फोट हुआ है। इंदौर में 948, भोपाल में 562 ग्वालियर में 333 और जबलपुर में 242 नए संक्रमित मिले। भोपाल में संक्रमितों में 39 बच्चे भी शामिल हैं।

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना मरीजों का बड़ा धमाका हुआ है। पिछले 24 घंटे में शहर में कोरोना के 948 केस सामने आए है। वही रिपीट 45 मरीज मिले हैं। बीते दिन इंदौर में 645 मरीज आये थे। नए मरीजों के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3869 तक जा पहुंची है। कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 8957 लोगों का टेस्ट किया गया था। इनमें से 261 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती और स्वस्थ होकर घर वापसी की।
 

इसके अलावा कमलनाथ के OSD आरके मिगलानी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिगलानी को दूसरी लहर में भी कोरोना हुआ था। भोपाल में 22 साल की लड़की के कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोलार निवासी लड़की दिसंबर में US से लौटी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News