सुरेंद्र पटवा के नामांकन होल्ड मामले में बड़ी अपडेट, खुशी से झूम उठे समर्थक
Wednesday, Nov 01, 2023-01:15 PM (IST)

रायसेन (दीपक मेहरा) : रायसेन में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा के समर्थकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भोजपुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा का नामांकन होल्ड मामले में बड़ी राहत मिली है। रिटरर्निंग ऑफिसर के यहां हुई आपत्ति पर सुनवाई में पटवा को राहत मिली है। भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा को लेकर लगी आपत्ति खारिज हो गई है। भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा के नामांकन को निर्वाचन द्वारा मान्य किया गया।
बता दें कि नामांकन पत्र में अलग-अलग जानकारी देने की वजह से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा का नामांकन फॉर्म चुनाव आयोग ने होल्ड कर दिया था। जिस पर आज सुनवाई के बाद चुनाव आयोग के अधिकारी ने अपना निर्णय दिया है।
जिक्रयोग है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा भोजपुर विधानसभा से विधायक हैं। भाजपा ने सुरेंद्र पटवा पर फिर भरोसा जताते हुए उन्हें रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया है। सुरेंद्र पटवा के बेटे तन्मय पटवा का नामांकन फॉर्म भी निरस्त हो गया था। सुरेंद्र पटवा ने दोनों शपथ पत्रों में अलग-अलग जानकारी दी थी। इस वजह से उनके फॉर्म को होल्ड कर दिया गया था। मामले में फॉर्म बुधवार को चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर ने जांच के बाद फैसला सुनाया।