MP सरकार की बड़ी पहल, प्रदेश की दिव्यांग युवती से शादी करने पर मिलेंगे 2 लाख रूपये

Thursday, Dec 26, 2019-05:24 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने नई प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की है। वहीं इस योजना के तहत दूसरे राज्य का सामान्य व्यक्ति अब मध्य प्रदेश की दिव्यांग युवती से विवाह करता है तो राज्य सरकार ऐसे जोड़े को प्रोत्साहित करने के लिए दो लाख रुपए की सहायता देगी। वैसे तो यह संशोधन पिछले साल हुआ है, लेकिन हाल ही में कलेक्टरों ने इसमें मार्गदर्शन मांगा है। इसे लेकर सामाजिक न्याय विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने निर्देश जारी किए हैं।

निर्देश के अनुसार दूसरे राज्य का दिव्यांग या सामान्य व्यक्ति मध्य प्रदेश की दिव्यांग युवती से शादी करता है तो मध्य प्रदेश सरकार नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत उसे नकद राशि देकर प्रोत्साहित करती है। इस योजना में 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा दिव्यांगता होने पर ही पात्रता होती है।

वहीं नए संशोधन के तहत दूसरे राज्य के सामान्य व्यक्ति द्वारा प्रदेश की दिव्यांग युवती से शादी की जाती है तो सरकार दो लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देगी, जबकि प्रदेश की दिव्यांग युवती की शादी राज्य के बाहर के दिव्यांग युवक से होती है तो ऐसे जोड़े को एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

विभाग का मानना है कि इस तरह के निर्णय से दिव्‍यांग युवतियों के विवाह में न केवल मदद मिलेगी बल्कि उनके जीवन यापन का मार्ग भी प्रशस्‍त हो सकेगा। योजना के क्रियान्‍वयन में असमजंस के बाद ही इस संबंध में स्‍पष्‍टता बनने पर निर्देश जारी किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News