बड़ी खबर, किसान पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने वाले महेंद्र नागर ने किया सरेंडर

Tuesday, Oct 28, 2025-09:01 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर): किसान पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने वाले आरोपी महेंद्र नागर ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए लगातार कोशिश कर रही थी। सीएम मोहन ने भी कहा था कि किसी भी आऱोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने पुलिस और प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब खबर सामने आ रही है कि महेंद्र नागर ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश भाजपा हाईकमान ने महेंद्र नागर को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है। ग्राम गणेशपुरा के बूथ अध्यक्ष रहे महेंद्र नागर समेत 13 ज्ञात और एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध फतेहगढ़ थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ है।

एसपी अंकित सोनी के निर्देश पर बनी पुलिस की टीमों ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया था। अब मुख्य आरोपी भी पुलिस के काबू में आ चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News