बांग्लादेश की घटना पर इंदर सिंह परमार बोले- जिसे हमारी सेना ने मुक्त कराया, आज वो हमें आंखें दिखा रहा

Tuesday, Dec 03, 2024-06:06 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एक दिवसीय दौरे पर आज इंदौर पहुंचे। जहां वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए। वही मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री परमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बहुत सारे बदलाव होने जा रहे हैं। वहीं आवश्यकता अनुसार डिग्री कोर्स में भी सेमेस्टर लागू किए जाएंगे। क्योंकि छात्रों का भविष्य केवल एक परीक्षा के आधार पर तय नहीं किया जाएगा। इसमें और भी चीजें जोड़ी जाएगी।

PunjabKesari

वही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी मंत्री इंदर सिंह परमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की घटना को लेकर मध्यप्रदेश सहित देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश जिसको हमारी सेना ने मुक्त कराया और समय-समय पर हम लोगों ने उन्हें अपना हिस्सा देने का काम किया है। आज वही हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। ये एक गंभीर विषय है। इस पर सरकार सख्त एक्शन लेगी। इसके अलावा मंत्री इंदर सिंह परमार ने और भी कई मुद्दों पर अपनी बात मीडिया के सामने रखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News