नेताओं की हो रही असमय मौतों से चिंतित भार्गव, बोले- हजार रुपए में विधायक की जान बचे तो खर्च कर देने चाहिए

Saturday, Feb 01, 2020-10:30 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में एक के बाद एक हो रही विधायकों की मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने फिर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसके लिए विधानसभा में वास्तुदोष को दोषी ठहराया है और कहा है कि यदि वास्तु दोष है और एक अच्छा पंडित वास्तु दोष दूर करने के उपाय की फीस ज्यादा से ज्यादा हजार पंद्रह सौ रूपए लेगा और यदि इतने पैसे खर्च करने से किसी विधायक की जान बचती है तो सरकार को यह खर्च कर देना चाहिए।

PunjabKesari

दरअसल मनोहर ऊंटवाल 33 वें ऐसे विधायक हैं जिनका 2003 में विधानसभा का नया भवन बनने के बाद निधन हो गया। उनकी मौत के साथ ही एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि मध्यप्रदेश की विधानसभा के भवन में ऐसा कौन सा वास्तु दोष है जो बार-बार विधायकों के लिए जान का खतरा बन रहा है। इससे पहले हाल ही में मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन हुआ था। इसी बात से चिंतित नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बयान दिया है। वे रतलाम जिले के आलोट में विधायक मनोहर ऊंटवाल के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News