बीजापुर: नक्सलियों ने भाजपा नेता की बेरहमी से की हत्या, डेडबॉडी के साथ पर्चा रखकर दी ये चेतावनी

Thursday, Jun 22, 2023-12:53 PM (IST)

बीजापुर (लीलाधर निर्मलकर): छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। नक्सलियों ने भाजपा नेता पूर्व सरपंच काका अर्जुन की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया। साथ ही घटना स्थल पर पर्चे फेंककर माओवादियों के मद्देड एरिया कमेटी ने भाजपा नेता के हत्या की जिम्मेदारी ली।

नक्सलियों ने इल्मीडी के लंका पारा के पास घटना को अंजाम दिया। भाजपा नेताओं को BJP में काम न करने की चेतावनी भी दी। पूरा मामला इल्मीडी थाना क्षेत्र का है हालांकि इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि बीजापुर में लगातार दो दिन से 2 ग्रामीण समेत 1 नेता की हत्या हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News