खरगोन में आमने-सामने बाइक की जोरदार भिड़ंत, युवक की हुई दर्दनाक मौत
Monday, Aug 05, 2024-05:37 PM (IST)
खरगोन। (अशोक गुप्ता): जिले के भगवानपुरा थाने के अंतर्गत ग्राम मोहना और उमरखली के बीच आमने-सामने बाइक भिड़ंत में एक युवक की मौत है। प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक सवार मुकेश उर्फ चिंटू पिता हनुमान प्रसाद अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम धनोरा जो खरगोन से बाजार कर अपनी बहनों राखी पति सुमित और दिपिका पिता हनुमान प्रसाद अग्रवाल के साथ वापस अपने गृह ग्राम धनोरा जा रहा था, तभी अचानक ग्राम मोहना और ग्राम उमरखली के बीच आमने-सामने बाईकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार मुकेश उर्फ चिंटू पिता हनुमान प्रसाद अग्रवाल उम्र 24 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं उसकी दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई, मृतक की घायल बहन ने परिजनों को मोबाइल से घटना की सूचना दी ,परिजन मौके पर पहुंचे और राहगीरो की मदद से 108 वाहन बुलाया और घायलों को जिला अस्पताल खरगोन पहुंचाया। वहीं मृतक के परिजनों ने भगवान पुरा थाने पर घटना कि रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भगवानपुरा सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सोमवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।आपको बता दें कि मोहना और उमरखली रोङ की हालत बहुत खराब हो रही है यहां आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं।