डोर से कटा बाइक सवार युवक का गला, गंभीर रूप में अस्पताल में भर्ती

Saturday, Jan 14, 2023-05:38 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): मकर संक्रांति के पर्व पर उज्जैन में अंकल से मिलने आ रहे युवक की पतंग की डोर से गला कट गया। जानकारी के मुताबिक, तराना की निवासी बद्रीलाल पिता बाबूलाल उम्र 35 वर्ष उज्जैन में अपने अंकल के पास मकर संक्रांति के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहे थे। रास्ते में पाठशाला पर अचानक से गले में धागा लगने से युवक का गला कट गया। पाठपाला के राकेश प्रजापत, धर्मेंद्र प्रजापत और जगदीश मालवीय ने अपने बाइक से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News