‘भाजपा मेरा नामांकन रद्द करवा सकती है’ संजय शुक्ला का बड़ा आरोप, पत्नी अंजलि को बनाया निर्दलीय प्रत्याशी
Monday, Oct 30, 2023-07:45 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की विधानसभा एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने आरोप लगाया है कि भाजपा द्वारा हेर फेर कर उनके नाम निर्देशन पत्र को निरस्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एक षड्यंत्र किया जा रहा है लिहाजा मैंने अपनी पत्नी का भी निर्दलीय आवेदन जमा किया है।
इंदौर की हॉट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनका नॉमीनेशन रद्द किया जा सकता है। इसलिए अपनी पत्नी का नामांकन भरा है। वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रैली में शामिल होकर अपनी पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। विधानसभा एक के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अपनी पत्नी अंजलि शुक्ला का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आवेदन जमा किया।
मीडिया से चर्चा में संजय शुक्ला ने बताया कि भाजपा की और से षड्यंत्र पूर्वक मेरा आवेदन निरस्त करने की साजिश की हुई है। जिसकी सूचना उन्हें उनके परिचितों से मिलीं है लिहाजा कांग्रेस पार्टी को जीवित रखने के लिए मैंने मेरी पत्नी अंजलि का निर्दलीय नामांकन जमा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा एक से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय समर्थकों द्वारा क्षेत्र में महिलाओं को कूकर और साड़ियां बांटी जा रही है जिसकी मैंने शिकायत की है लेकिन इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं उनके द्वारा लगातार कई बार अन्य मामलों की भी शिकायत की गई लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते उन्हें डर है कि उनका आवेदन भी निरस्त किया जा सकता है। ऐसे में पत्नी का नीडल रूप से आवेदन जमा किया है।