नतीजों से पहले ही भाजपा प्रत्याशी को बना दिया विधायक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कार्ड

Friday, Dec 01, 2023-04:04 PM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): विधानसभा चुनाव का परिणाम भले ही 3 दिसंबर को आना है लेकिन करेरा में चाहने वालों ने पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी को विधायक घोषित कर दिया है। एक आमंत्रण पत्र में प्रीतम लोधी के फोटो के नीचे उनका नाम और विधायक पिछोर छपवा दिया है। करैरा की सिरसौद ग्राम पंचायत में 17 दिसंबर को रामजानकी विवाह का आयोजन है, जिसके आमंत्रण कार्ड पंचायत के सरपंच ने छपवाया है, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी का नाम व फोटो है और उन्हें विधायक पिछोर लिखा गया है।

PunjabKesari

इसी कार्ड में विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी व जसमन्त जाटव का फोटो व नाम भी है। परिणाम से पहले विधायक लिखा यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो, आयोजक के कान भी खड़े हो गए कि यह तो गलत हो गया और सरपंच ने इसके लिए प्रिंटिंग प्रेस मालिक को दोषी ठहरा दिया।

PunjabKesari

इस विषय पर भाजपा नेता जिला मंत्री मुकेश चौहान का कहना है कि यह तो हमारे कार्यकर्ता का उत्साह है पर प्रशासन को भी जांच के बाद कार्रवाई करनी चाहिए थी। वहीं जब मामले ने तूल पकड़ा तो करेरा के नायब तहसीलदार ओपी तिवारी की रिपोर्ट पर अमोला थाने में प्रिंटिंग प्रेस के मालिक आंनद झा पर धारा 188 का मामला दर्ज कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News