बीजेपी प्रत्याशी प्रवीणा जगेन्द्र अल्डक ने किया प्रचार, वार्ड वासियों से मिला आपार समर्थन!

Monday, Jun 27, 2022-07:12 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा शहर (chhindwara city) के वार्ड 38 रामदास वार्ड से भाजपा से पार्षद प्रत्याशी प्रवीणा जगेन्द्र अलडक (bjp candidate praveen addak) ने आज जनसम्पर्क करते हुए वार्ड के पांच मंजिल बिल्डिंग, शिवम कॉलोनी, देव धाम कॉलोनी में घूमकर मतदाताओं से मिलकर उनसे वोट मांगें। 

जनसंपर्क कर मांग रही है वोट

प्रवीणा जगेन्द्र अल्डक के जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ नीतू सराठे, कांता वानखड़े सहित महिला मंडल की महिलाएं मौजूद थी। प्रवीणा अल्डक ने बताया कि वार्ड के हर क्षेत्र में हम जनसंपर्क कर रहे हैं। जिसके फलस्वरूप वार्डवासियों से हमे भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। हम इसके वार्ड वासियों का आभार व्यक्त करते हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News