झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी ने उतारा अपना योद्धा, भानु भूरिया देंगे कांतिलाल को टक्कर

Sunday, Sep 29, 2019-06:02 PM (IST)

भोपाल: बीजेपी ने मध्यप्रदेश समेत पूरे देश की 32 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। MP के झाबुआ सीट से बीजेपी ने भानू भूरिया को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले कांग्रेस भी कांतिलाल भूरिया को इस सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

 PunjabKesari, Jhabua by-election, assembly elections, BJP, Congress, Bhanu Bhuria, Jhabua News, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

बता दें कि यह सीट पहले बीजेपी की कब्जे में थी। भाजपा के जीएस डामोर यहां से विधायक थे। लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद डामोर ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते यह सीट खाली हो गई। वहीं लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कमलनाथ सरकार के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सीएम कमलनाथ ने झाबुआ जाकर वहां के लोगों को कई तोहफे दिए हैं, साथ ही इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस को जीताने की अपील भी की थी। यही नहीं झाबुआ उपचुनाव के लिए कमलनाथ सरकार के 9 मंत्री भी तैयारियों में लगे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News