चौराहे पर ट्रक ने यात्री बस को मारी ऐसी भयानक टक्कर कि मकान में घुस गई बस, 18 घायल, मौके पर मची अफरी-तफरी

Monday, Jan 19, 2026-07:30 PM (IST)

राजगढ़ (धर्मराज सिंह): राजगढ़ के तलेन से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी डराने वाला है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई

PunjabKesari

हादसे में करीब 18 यात्री घायल, 4 गम्भीर रुप से घायल

दरअसल मुख्य चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक यात्री बस को टक्कर मार थी जिससे अफरा-तफरी मच गई। बस को ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी और मौके पर सनसनी फैल गई। इस हादसे में बस सवार यात्रियों में लगभग 18 यात्री घायल हुए जिनमें 4 गम्भीर रुप से घायल है

ट्रक की जोरदार टक्कर से यात्री बस मकान में जा घुसी

तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि यात्री बस मकान में जा घुसी। साथ में ट्रक भी  अनियंत्रित होकर पास के मकान में जा घुसा।   घायलों में बस के क्लिनर को भी दोनों पैरों में चोट आई जो कि ट्रक की टक्कर के बाद उसी में फंस गया था। वहीं इस हादसे की चपेट मे चौराहे पर खड़े दो बाइक सवार भी आ गए।

गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया

इस भयानकर टक्कर के बाद सभी घायलों का तलेन सिविल अस्पताल में लाया गया जहां प्रथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी काफी दहशत पैदा करने वाला है।

हादसा लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते हुआ

हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। ये हादसा लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते पेश आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News