भाजपा नेता धनंजय गोस्वामी की बढ़ सकती है मुश्किलें, हिंदू के नाम पर घटिया काम करने के लगे आरोप
Monday, Sep 16, 2024-05:57 PM (IST)
बिलासपुर (शेष यादव) : बिलासपुर जिले में हिंदू सनातन के लिए काम करने का दावा करने वाले और नारी शक्ति संगठन के संस्थापक धनंजय गोस्वामी की काली करतूत उजागर हुई है। गोस्वामी पर आरोप है कि वह भोली भाली लड़कियों को बहला फुसलाकर उनसे लोगों को झूठे मामलों में फंसाने और पैसे कमाने के लिए उपयोग करता है।
छत्तीसगढ़ शासन में गृहमंत्री विजय शर्मा के करीबी भी बताता है खुद को गोस्वामी
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गोस्वामी उन्हें दबाव में लाकर झूठी एफआईआर कराता था और फिर पैसे लेकर समझौता कराता था। एक पीड़िता ने बताया कि गोस्वामी ने उनसे एक लाख रुपये लिए है जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करती है।
गोस्वामी पर आरोप है कि वह नार्मल मुद्दों को भी हिंदू और मुस्लिम विवाद का रूप दे देता था। साथ ही, उन पर लड़कियों को नशा कराने का भी आरोप है।
यह मामला हिंदू सनातन के नाम पर शर्मिंदगी का कारण बन गया है। लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों को समाज में रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए जो हिंदू के नाम पर ऐसी घटिया हरकतें करते हैं।