जन्मदिन की पार्टी में BJP नेता ने चलाई गोली, बोला – पिता जी का बर्थडे था

Saturday, Nov 15, 2025-10:54 AM (IST)

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के नवासा गांव में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लाखन सिंह राठौड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने पिता और भाजपा नेता जसवंत सिंह राठौड़ के जन्मदिन समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। घटना कुछ दिन पहले की है, जब उनके घर में डीजे और जश्न का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि लाखन सिंह लाइसेंसी हथियार से हवा में फायर कर रहे हैं। भारतीय कानून के अनुसार, हर्ष फायरिंग एक गंभीर अपराध है और लाइसेंसी हथियार का इस तरह प्रयोग सुरक्षा मानकों का स्पष्ट उल्लंघन माना जाता है।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जब लाखन सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, पिता जी का जन्मदिन था।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। नौगांव थाना प्रभारी हीरू सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News