भाजपा नेता की कार से 5 लोग कुचले गए, दो की मौत, गुस्साई महिलाओं ने थाना प्रभारी का कॉलर पकड़ा
Saturday, Dec 27, 2025-06:04 PM (IST)
मुरैना। (रोहित शर्मा): जिले में शुक्रवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। पोरसा थाना क्षेत्र के जौंटई चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि कार भाजपा नेता दीपेंद्र भदौरिया चला रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद आक्रोशित भीड़ ने मौके पर ही कार चालक भाजपा नेता दीपेंद्र भदौरिया को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, शनिवार को दो लोगों की मौत की खबर फैलते ही लोगों का गुस्सा और भड़क उठा।
पोरसा में चक्काजाम, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
घटना से नाराज लोगों ने पोरसा में चक्काजाम कर दिया और पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों ने हादसे के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। इस दौरान आंदोलन कर रही महिलाओं ने पोरसा थाना प्रभारी का कॉलर पकड़ लिया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
जाम की सूचना मिलते ही जिले के एक दर्जन से अधिक थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हालात पर काबू पाने के लिए जौंटई चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

