किसान आंदोलन के दूसरे दिन भाजपा नेता का होटल सील, कार्रवाई को बताया बदले की भावना

11/6/2019 12:04:28 PM

उमरिया: उमरिया जिले में भाजपा नेता और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शंभूलाल खट्टर के स्टेशन रोड स्थित होटल पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान भाजपा नेता के होटल को सील कर दिया है। भाजपा नेता ने इस कार्रवाई पर बदले की भावना का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

दरअसल, सोमवार को भाजपा ने प्रदेश भर में किसान आंदोलन और प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला प्रभारी विनोद गौटिया ने जिले के कलेक्टर पर तीखे प्रहार करते हुए आंख निकाल लेने की चेतावनी दी थी और इस पूरे आंदोलन के दौरान होटल संचालक बीजेपी नेता शंभूलाल खट्टर उनके साथ थे। माना जा रहा है कि गौटिया की बात को खट्टर का सर्मथन प्राप्त था। इसी बाद का बदला लेने के लिए यह कार्रवाई की गई।

PunjabKesari

बता दे कि, भाजपा के किसान आंदोलन के दूसरे ही दिन दोपहर बाद दर्जनों अफसर के साथ एसडीएम अनुराग सिंह की टीम ने शंभूलाल खट्टर के होटल पर दबिश दी। जांच के बाद शाम होते-होते कार्रवाई होटल को सील करने तक पंहुच गई। प्रशासन ने शभूलाल के आरोपों को नकारते हुए दावा किया है कि कई दिनों से होटल के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। जो जांच में सही पाई गई इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News