पूर्व राज्यपाल की पौत्र बहू और भाजपा नेत्री का कमलनाथ के साथ फोटो वायरल, सियासी पारा बढ़ा

Tuesday, Jun 06, 2023-01:05 PM (IST)

निवाड़ी (कृष्णकांत बिरथरे): मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्र वधु व भाजपा नेत्री रोशनी यादव की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ऐसे में उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई है। लेकिन रोशनी यादव ने फिलहाल कांग्रेस में जाने से इंकार कर दिया है। हालांकि साथ ही साथ ऐलान कर दिया है कि यदि परिस्थिति बनी तो वह निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व रोशनी यादव ने खुले तौर पर चुनौती दी थी कि वो जनता के हितों के लिए निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेगी।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर रोशनी यादव की कांग्रेस नेताओं के साथ लगातार वायरल हो रही तस्वीरों ने सियासत में हलचल पैदा कर दी है रोशनी यादव इसके पूर्व में भी कई बार बोल चुकी है कि जनता के हितों और उनकी सेवा के लिए उन्हें निर्दलीय भी चुनाव लड़ना पड़ा तो वो लड़ेगी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनकी वायरल फोटो ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने को तैयार है। प्रेसवार्ता में उन्होंने खुले तौर पर एलान किया था कि वो जनता की आवाज पर निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस में जाने के कयास के मामले में रोशनी यादव ने कहा कि कयास तो अनायास लगते ही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News