BJP के नेता ही करने लगे वंशवाद, सांसद ने किया विरोध

10/26/2018 5:34:47 PM

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी वंशवाद को लेकर अक्सर कांग्रेस पर निशाना साधती रही है। लेकिन अब उसे अपने ही नेताओं के बच्चों का राजनीति में प्रवेश करने का विरोध झेलना पड़ रहा है। विधानसभा टिकट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अंदुरूनी कलह सामने आने लगी है। 

PunjabKesari

बालाघाट सांसद बोध सिंह भगत ने मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसमी को टिकट देने का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि, किसी भी नेता के परिवार के सदस्यों को टिकट देने का समर्थन नहीं करते हैं। भगत ने यह भी कहा कि टिकट देने का काम पार्टी को करना है।

PunjabKesari

बता दें कि, राज्य के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपनी बेटी मौसमी और पत्नी रेखा बिसेन को टिकट देने के लिए जोर अाजमाइश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मंत्री बिसेन को इस बार पार्टी टिकट नहीं दे रही है। इसलिए कृषी मंत्री अपने ही घर के सदस्यों को टिकट दिलाने में लगे हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News