BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, इस्लामिक कंट्री से फोन आने की जताई आशंका
Tuesday, May 05, 2020-11:05 AM (IST)

जबलपुर: जबलपुर के पनागर क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदु को एक गुमनाम शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। फोन करने वाले ने न तो अपना नाम बताया और न ही पता। लगातार दो बार उसने विधायक इंदू तिवारी के पर्सनल नंबर पर फोन किया और अश्लील गालियों के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
सोमवार शाम 4 बजकर 12 मिनट और 4 बजकर 14 मिनट पर दो बार फोन करने वाले शख्स ने विधायक को कॉल किया। फोन करने वाले ने बकायदा विधायक सुशील तिवारी इंदु को नाम से संबोधित किया और गालियां देना शुरू कर दिया। लगातार दो बार धमकी भरे कॉल आने की सूचना पनागर क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी इंदु ने क्षेत्रीय थाने में दी और इसकी शिकायत दर्ज कराई। जबलपुर के गोहलपुर पुलिस ने विधायक इंदु तिवारी की शिकायत पर फोन करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधायक सुशील विधायक इंदु तिवारी की मानें तो फोन करने वाले शख्स की भाषा अरब देशों की भाषा से मेल खाती है। भाजपा विधायक इंदु तिवारी फिलहाल समझ नहीं पा रहे हैं कि फोन करने वाला शख्स कौन था और किस मकसद से उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। दो बार धमकी भरे फोन आने के बाद विधायक इंदु तिवारी ने साफ किया है कि वे ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और वे जनसेवा के अपने कार्यों को और दोगुनी रफ़्तार से करते रहेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
दबंगों की धमकी से परेशान हुआ किसान, कलेक्ट्रेट में कहा - सुनवाई नहीं हुई तो परिवार सहित दे दूंगा जान
