आग लगने से होटल हुई खाक, BJP विधायक ने कमलनाथ सरकार को ठहराया जिम्मेदार

10/21/2019 5:12:25 PM

इंदौर: शहर के विजय नगर थाने क्षेत्र के गोल्डन गेट होटल भीषण आग में जलकर खाक हो गई। आग इतनी भयानक थी कि लोगों को होटल से बाहर निकालने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसमें दमकल की 50 गाड़ियां और केमिकल का छिड़काव किया गया। आग में फंसे छह लोगों को रेस्क्यू किया गया उनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Indore News, Goldengate Hotel, fire, fire brigade, rescue, people trapped in fire

वहीं इस घटना के बाद बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इंदौर की होटल में आग की घटना अत्यंत दुःखद है। मैंने 6 महीने पहले सरकार को बहुमंजिला इमारतों पर मंडरा रहे खतरे को लेकर चेताया था। विधानसभा में ये मुद्दा उठाया तो सरकार ये कहकर सो गई कि इंदौर की 180 बहुमंजिला इमारतों के पास फायर एन.ओ.सी. नही है और 66 के इक्विपमेंट खराब है।’

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Indore News, Goldengate Hotel, fierce fire, fire brigade, rescue, people trapped in fire

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना हुआ था। इसकी वजह से यह बहुत तेजी से फैल गई। कुछ ही देर में पूरी इमारत में यह फैल गई।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Indore News, Goldengate Hotel, fierce fire, fire brigade, rescue, people trapped in fire

आपको बता दें कि अभी सिर्फ आगे के हिस्से में ही आग पर काबू पाया जा सका। होटल के अंदर अभी भी आग लगी हुई है। फायर ब्रिगेड की टीम अभी भी आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News