BJP सांसद के बिगड़े बोल, पुलिस वालों को दी गालियां

Saturday, Dec 01, 2018-12:34 PM (IST)

उज्जैन: हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद चिंतामणी मालवीय एक बार फिर मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे पुलिस वालों से गाली-गलौच करते नजर आ रहे हैं। यह घटना महाकाल मंदिर की बताई जा रही है जहां वे मुख्यमंत्री के साथ दर्शन करने पहुंचे हैं। वहीं इस घटना के बाद बीजेपी में हड़कंप की स्थिति बनी हुइ है। 

PunjabKesari

शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ चिंतामणी मालवीय भी महाकाल मंदिर दर्शन करने गए थे। जहां पर उनके प्रवेश के बाद पुलिस ने धर्मशाला वाले वीआईपी गेट को बंद कर दिया। सांसद चिंतामणी मालवीय अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे, वे बेरिकेड्स हटवाते हुए मंदिर परिसर के भीतर घुस गए और पलटकर पुलिस वालों को अपशब्द कहने लगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News