'घंटानाद' आंदोलन' के दौरान BJP नेताओं और पुलिस में झड़प, नेता प्रतिपक्ष सहित कई गिरफ्तार
Wednesday, Sep 11, 2019-04:41 PM (IST)

ग्वालियर: प्रदेश सरकार की नीतियो और कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी आज पूरे प्रदेश में घंटानाद आंदोलन कर रही है। जबलपुर में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने घंटानाद आंदोलन करते हुए कलेक्ट्रेड का घेराव करने पहुंची। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई । पुलिस ने भी जबदस्ती कलेक्ट्रेड जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का उपयोग कर उन्हें पीछे धकेला।
प्रदेश के जनता को न्याय दिलाने और कमलनाथ सरकार को गहरी नींद से जाने के लिए बीजेपी यह घंटानाद आंदोलन कर रही है। वहीं प्रदर्शन कर रहे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित कई विधायको और भाजपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोपाल भार्गव ने सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि मप्र में कांग्रेस सरकार के आने से प्रदेश लगातार पिछड़ रहा है, अराजकता का माहौल इस समय बना हुआ है। आज बिजली को लेकर मारामारी मचा हुई है जब बीजेपी की सरकार थी सरप्लस बिजली थी। कमलनाथ सरकार पर ही उसके विधायक और मंत्री अवैध खनन को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। प्रदेश में जब सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही हो तो बीजेपी घंटा बजाकर उसे जगाने का काम कर रही है।