BJP विधायक का मंत्री पर पलटवार, कहा- हां हम लोगों के डॉगी हैं
Tuesday, Jul 16, 2019-09:32 AM (IST)

भोपाल: सीएम कमलनाथ के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के ‘कुत्ता’ कहने पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘हां हम डॉग हैं, हम मध्य प्रदेश के लोगों के लिए विश्वसनीय डॉग हैं और हम अपने और सुरक्षा बलों के लिए आवाज उठाना जारी रखेंगे।’बता दें कि रामेश्वर शर्मा, भोपाल की हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं।
दरअसल, कमलनाथ सरकार ने विशेष सशस्त्र बल के कुत्तों समेत 46 हैंडलर के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें स्निफर, नार्को और ट्रेकर प्रजाति के कुत्ते भी शामिल थे। इन्हीं तबादलों को लेकर कमलनाथ सरकार विपक्ष के निशाने पर है तथा जनता के मजाक का हिस्सा बन रही है।
सज्जन सिंह वर्मा ने दिया आपत्तिजनक बयान
कुत्तों के तबादलों को लेकर खिल्ली उड़ाए जाने पर कमलनाथ के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भड़क उठे तथा उन्होंने भाजपा के बारे में आपत्तिजनक बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि, ‘ये उनकी (भाजपा की) मानसिकता है कुत्तों जैसी और क्या करें।’
गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश में तबादलों की झड़ी सी लगी हुई है। प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों का लगातार तबादला किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। इन तबादलों पर कटाक्ष करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि यदि कांग्रेस सरकार के वश में हो तो वह भूमि और आसमान तक का सौदा कर ले।