Video: हार के बाद बीजेपी की पहली बैठक, नेता प्रतिपक्ष का फैसला लटका

Friday, Dec 21, 2018-11:55 AM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना को लेकर मंथन किया गया। इस बैठक में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताजन मौजूद रहे।

PunjabKesari

बता दें कि, प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की यह पहली बैठक है। इसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर तथा अध्यक्ष राकेश सिंह शामिल हुए। बैठक आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। राकेश सिंह ने कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ताबड़तोड़ फैसलो पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि, "अभी फैंसलों का अवसर उनका है, उन्हें फैसले लेने दीजिए"। अभी तो कमलनाथ को सीएम बने सिर्फ दो-तीन दिन हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष के बारे में चयन संबंधी उन्होंने कहा कि 'इसके बारे में केंद्र से चर्चा होने के बाद ही फैसला होगा। क्योंकि बीजेपी राष्ट्रीय दल है और केंद्र से निर्देश मिलने के बाद जो फैसला होगा तब सूचित करेंगे'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News