पश्चिम बंगाल की हिंसा पर BJP का रोष, मुंह पर काली पट्टियां बांधकर निकाला मौन जुलूस

5/16/2019 9:28:38 AM

भोपाल: कोलकाता में मंगलवार देर शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई पत्थरबाजी, आगजनी, झड़प व हिंसा की घटना के विरोध में बीजेपी ने भोपाल में प्रदर्शन किया। बीजेपी ने समता चौक से रोशनपुरा चौराहे तक मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला और धरना देकर अपना गुस्सा जाहिर किया। जिसमें पूर्व राजस्व मंत्री उमाशकर गुप्ता, जिला अध्यक्ष विकास वीरानी समेत बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

PunjabKesari

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचे थे जहां उनके रोड शो के दौरान टीएमसीपी के कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंके और फिर 3 मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओ की पुलिस से मुठभेड़ भी हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज कर मामले को शांत कराना पड़ा। भाजपा का आरोप है कि बंगाल सरकार कार्रवाई करने की बजाए बीजेपी को दोष दे रही है। बीजेपी ममता बनर्जी के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। इस पूरे मामले की शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग देर रात कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News