BJP को झटकाः प्रदेश में अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी RLSP

Wednesday, Oct 31, 2018-12:19 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा है। नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को भाजपा को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन न करने को लेकर साफ कर दिया है, उन्होंने कहा है कि, चुनावों में उनकी पार्टी अपने दम पर लड़ेगी, इसके बाद कुशवाहा ने सीटों के वितरण के बारे में बताते हुए कहा कि, हम 66 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं।

PunjabKesari

प्रदेश मे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुशवाहा का यह बयान एनडीए में पड़ती दरार की ओर इशारा कर रहा है। नई दिल्ली में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर.एल.एस.पी अध्यक्ष ने आगे बताया, 'बीजेपी को इस बारे में पहले ही अवगत करा दिया था कि हमारी पार्टी और समर्थक क्या चाहते हैं। उन्होंने तब कहा था- हम बातचीत करेंगे। चर्चाएं तो सकारात्मक रही थीं। पर अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News