जीत की होड़: BJP प्रत्याशी पहुंचे मंदिर तो कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया यज्ञ

Wednesday, May 22, 2019-06:48 PM (IST)

भोपाल: मतगणना के एक दिन पहले इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी मंदिर पहुंचे। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हवन-पूजन कराकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की कामना करते हुए यज्ञ कराकर एक हजार ग्यारह आहुतियां समर्पित की। भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने यहां हनुमान मंदिर में पहुंच कर विधि-विधान से पूजन अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया कि, वे निश्चित तौर पर जीत रहें हैं।
 

PunjabKesari

उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनायेगी। दूसरी ओर सुबह से यहां पंढ़रीनाथ मंदिर पर सैकड़ो की संख्या में जमा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन कराकर मध्यप्रदेश की समूची 29 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की विजय की कामना की। साथ ही अपने नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये एक विशेष यज्ञ कराकर उसमें एक हजार ग्यारह आहुतियां समर्पित की। इंदौर लोकसभा सीट के लिए अंतिम चरण में 19 मई को मतदान हुआ था। यहां प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी से है। दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए ईश्वर से मंगल कामना करते दिखाई दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News