लौह अयस्क की खदान का काला पानी लोगों के घरों में घुसा, सबकुछ तबाह करके लौटा

Monday, Sep 09, 2024-03:53 PM (IST)

दंतेवाड़ा (आजाद सक्सेना) : बैलाडिला किरंदुल एनएमडीसी लौह अयस्क की खदान क्रमांक 11 सी से तेज बारिश के पानी के साथ लोहचुर्ण बहकर लोगों के घरों में घुस गया है। इससे सैकड़ों घर बर्बाद जो गए है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। ये तबाही जब से बारिश शुरू हुई है तब से है। रात फिर से तेज़ बारिश की वजह से पहाड़ियों से पानी के साथ लोगों के घर में घुसा जिसके बाद पीड़ितों ने एनएमडीसी परियोजना महाप्रबंधक के कार्यालय का घेराव कर दिया। सीआईएसएफ चेक पोस्ट में जवानों के साथ झूमा झटकी भी हुई।

PunjabKesari

पीड़ितों का कहना है कि एनएमडीसी ने पहले जो बाढ़ आई उसका नुकसान का मुआवजा नहीं दिया जिसमें हमारा सब कुछ बह गया अब फिर से खदानों से पानी छोड़ दिया गया है। एनएमडीसी अपने पानी का रास्ता बदले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News