फैक्ट्री से लौट रहे कर्मचारी के साथ लूट, तीन बाइक सवारों ने चाकू से किया हमला

Sunday, Jan 12, 2025-04:48 PM (IST)

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शनिवार को फैक्ट्री से काम कर अपने घर जा रहे युवक पर लुटेरों ने चाकू से हमला कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया है। 10 हजार रुपए छीनकर लुटेरे भाग गए प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप नगर में स्थित ऋषभ पॉलीकॉम फैक्ट्री में काम करने लाल रोहित अपने घर से रात को निकले थे और रास्ते में राम तौल कांटा के पास बाइक सवार तीन युवक आए और रोहित के साथ मारपीट करने लगे।

 इसके बाद चाकू से हमला कर दिया रोहित जमीन पर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब से पर्स निकाला और कैश और मोबाइल लूट कर भाग गए। फैक्ट्री के एक अन्य कर्मचारी ने रोहित को देखा और तत्काल उसके परिजनों को जानकारी दी, स्टेशन रोड़ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News