थाने में ब्लास्ट से दहला पृथ्वीपुर, हवा में उड़ती नजर आई छत, चद्दरें, दीवार में भी पड़ी दरारें
Monday, Jul 26, 2021-07:08 PM (IST)

निवाड़ी(कृष्णकांत बिरथरे): निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर पुलिस थाने के स्टोर रूम में आज दोपहर एक भीषण विस्फोट हो गया। हादसा ऐसा कि पूरा पृथ्वीपुर नगर पुलिस थाना इस विस्फोट से दहल गया। इस विस्फोट से स्टोर रूम भवन की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और थाने की छत भी उड़ गई। विस्फोट से पूरा थाने में अफरा तफरी मच गई। इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी स्पष्ट बताने से बचती नजर आ रही है।
पृथ्वीपुर नगर में आज दोपहर के समय अचानक जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरा नगर दहल गया विस्फोट इतना तीव्र था की एक किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। दहशतजदा लोगों ने जब पुलिस थाने पहुंचकर देखा तो यह विस्फोट इतना भयंकर था कि पुलिस थाने के स्टोर रूम की छत और दीवारे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उनका कहना है कि यह विस्फोट इतना भयंकर था कि नजदीक स्थित नगर परिषद कार्यालय सहित आसपास के मकान तक हिल गये और थाने के अंदर से उठे धुएं के गुबार के साथ छत की चददरे हवा में उड़ती दिखाई दे रही थी जैसे कोई बडा बम फटा हो।
वही इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस थाने में हुए विस्फोट की जांच के लिये एफ एस एल टीम को सूचित करने के साथ ही एस डी ओ पी पृथ्वीपुर को मामले की जांच के निर्देश दिये गये है। जांच उपरांत ही विस्फोट की जानकारी स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर यह विस्फोट किस चीज से और कैसे हुआ।