अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 77वीं पुण्यतिथि पर बेमेतरा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर! युवाओं के साथ महिलाओं में भी रहा उत्साह
Tuesday, Sep 09, 2025-10:58 PM (IST)

बेमेतरा(ममता ग्वाल वंशी): अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 77वीं पुण्यतिथि पर पंजाब केसरी ने बेमेतरा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में 52 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया है । नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा समेत क्रांति सेना छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने बढ़-कर कर रक्तदान में हिस्सा लिया और रक्तदान किया ।
वहीं इस मौके पर अधिकारियों, कर्मचारियों के सात मीडिया कर्मियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके साथ ही युवाओं ने भी उत्साहपूर्ण तरीके से इस शिविर में सहभागिता की और समाज सेवा मिसाल पेश की
लाला जी की स्मृति में लगाए इस शिविर में बेमेतरा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।ब्लड डोनेट करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही । रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सुरेंद्र धीवर, मोहन पटेल, योगेश राजपूत, दीपेश राजपूत, अजीत राजपूत, अमित पाटले सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी सक्रिय योगदान दिया।