अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 77वीं पुण्यतिथि पर कटनी में रक्तदान शिविर! बड़ी संख्या में युवा रहे मौजूद

Wednesday, Sep 10, 2025-06:45 PM (IST)

कटनी। (संजीव वर्मा): अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 77वीं पुण्यतिथि पर पंजाब केसरी ने कटनी  में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया है। 

वहीं इस मौके पर मीडिया कर्मियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके साथ ही युवाओं ने भी उत्साहपूर्ण तरीके से इस शिविर में सहभागिता की और समाज सेवा मिसाल पेश की

लाला जी की स्मृति में लगाए इस शिविर में कटनी में रक्तदान शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

PunjabKesari

ब्लड डोनेट करने बड़ी संख्या में पत्रकार, युवा और महिलाएं..

डॉ यशवंत वर्मा, सिविल सर्जन

जया वर्मा - ब्लड बैंक प्रभारी

पिंकी पटेल

सानिया यादव

ज्योति शुक्ला

प्रीति कुशवाहा

अनिमेष सिंह

ब्रजेश तिवारी

ब्लड डोनर

PunjabKesariमाधवेंद्र सिंह गौतम, रीजनल मैनेजर स्टार हेल्थ

आकाश श्रीवास्तव, सेल्स मैनेजर, स्टार हेल्थ

गौरव चेतावनी, स्टार हेल्थ

अभिषेक शुक्ला, पत्रकार

नारायण गुप्ता, पत्रकार

अमित तिवारी, पत्रकार

रवि गुप्ता, पत्रकार

कृष्णकांत यादव, पत्रकार

संजीव वर्मा, पत्रकार

दिव्यांशु मिश्रा उर्फ अंशु मिश्रा, अध्यक्ष जिला युवक कांग्रेस 

अक्षय श्रीवास्तव,

आशु पटवा,

सहयोग व उपस्थिति

गणेश पटेल
अमर ताम्रकार, 
प्रेम सिंह
रवि ठाकुर
दिलीप शुक्ला
अमित यादव
गणेश पटेल
अरविंद गुप्ता
अनिल ताम्रकार
शरद यादव
राहुल उपाध्याय
टीनू सचदेवा, कटनी ब्लड डोनर सोसायटी  एंड वेल फेयर 
शंकर वाधवानी

PunjabKesari

दिव्यांशु मिश्रा उर्फ अंशु मिश्रा, अध्यक्ष जिला युवक कांग्रेस 

मृदुल मिश्रा, जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा 

अक्षय श्रीवास्तव, महामंत्री, भाजपा युवा मोर्चा 

आशु पटवा, मंडल अध्यक्ष NKJ, भाजपा युवा मोर्चा

रणवीर कर्ण, वरिष्ठ भाजपा नेता

अर्पित पोद्दार, वरिष्ठ भाजपा नेता

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News