पुजारी की कार में मिली खून से सनी लाश, कार अंदर से थी बंद और सिर में लगी थी गोली, प्रेम-प्रसंग से जुड़ रहा मामला
Tuesday, Jan 27, 2026-07:30 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में कार के अंदर पुजारी का लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुजारी घर से किसी पूजा का सामान लेने की बात कहकर निकला था लेकिन जब रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोज शुरु हुई। जब जांच की गई तो पुजारी का लाश उसकी कार के अंदर मिली।
कार के अंदर पिस्टल मिली, सिर में लगी थी गोली

जानकारी के मुताबिक मंदिर में पुजारी का कार्य करने वाले सतीश शर्मा का लहूलुहान शव मिलने से क्षेत्र में हड़कप है। पुजारी के सिर में गोली लगी हुई थी, और कार के पास ही एक पिस्टल भी पड़ी मिली। हालांकि कार अँदर से बंद थी, पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर गेट खोला और शव निकाला।
प्रेम प्रसंग से भी जुड़ रहा मामला
हालांकि पुलिस इस मामले को आत्महत्या और हत्या, दोनों पहलुओं से खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, सतीश मंगलवार तड़के अपनी आई 20 कार में मृत पाए गए। सतीश बीती रात को पूजा का सामान लेने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन पूरी रात तक वे वापस नहीं लौटे। परिवार ने उनकी तलाश की सूचना पुलिस को दी थी।
राजेश दंडोतिया के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या जैसे संकेत दे रहा है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल तथा फोरेंसिक सबूत की पड़ताल कर रही है। उन्होंने खुद को गोली मारी या किसी की साजिश थी। हीं पुलिस इस मामले को लेकर प्रेम प्रसंग और लेन-देन से जोड़कर भी देख रही है। पता चला है कि सतीश की एक युवती से दोस्ती थी, जिसे लेकर कुछ तनाव की स्थिति में थी, इसलिए पुलिस इस कड़ी का भी परीक्षण कर रही है। जांच अधिकारी मामले को गंभीरता से देख रहे हैं और जल्द ही घटना के सभी पहलुओं का खुलासा करने का प्रयास कर रहे हैं।
पुजारी सतीश शर्मा शादीशुदा था
पुजारी सतीश शर्मा शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन मामले प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। लिहाजा पुजारी की इस तरह से कार में खून से लथपथ मिली लाश से इलाके में हड़कंप है।

