सागर में कुएं में मिले एक ही परिवार के 4 लोगों के शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Saturday, Sep 14, 2024-02:28 PM (IST)
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में कुएं में एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिले हैं, इनमें दो महिलाएं फंदे पर लटकी हुई मिलीं जबकि बुजुर्ग महिला और बच्ची का शव पानी में मिला सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और शवों को कुएं से बाहर निकाला गया, एसडीईआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था।
सभी शवों को निकाला जा चुका है यह घटना देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा गांव की है। देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम से मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं की पहचान आरती लोधी, भारती लोधी और भगवती के रूप में हुई और बच्ची का नाम रोमिका है जो भारती की बेटी है भारती और आरती रिश्ते में देवरानी और जेठानी थी।
नानी भगवती लोधी और नातिन रोमिका लोधी का शव पानी में मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया है मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी थी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं कुएं से शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।