लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रिश्वत लेता BRC गिरफ्तार
Monday, Mar 08, 2021-07:06 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): बीआरसी लखन लाल सिसोदिया को 10 हजार की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त ने पकड़ा है जो कि आरटीआई के तहत बच्चों की राशि का प्रपोजल बढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
इसके लिए वह पहले 4 हजार की रिश्वत ले चुका था। बता दें कि 60 हजार रुपये रिश्वत की मांग लिटिल वर्ल्ड स्कूल के संचालक कमलापत मिश्रा से की गई थी, जहां उसकी शिकायत पर लोकायुक्त ने रैकी की। इस कार्रवाई में टीआई मंजू सिंह, टीआई बीएम द्विवेदी सहित लोकायुक्त की समस्त टीम मौजूद रही।