200 बारातियों के साथ धूमधाम से पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने पी लिया जहर… जानिए पूरा मामला

Monday, Jan 26, 2026-08:55 AM (IST)

रतलाम: जिले के रावटी क्षेत्र में रविवार को एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब बारात घर के बाहर खड़ी थी और दुल्हन ने जहर पी लिया। गड़ावदिया गांव से करीब 200 बारातियों के साथ दूल्हा हरथल गांव पहुंचा था। घर में शादी की रस्मों की तैयारी चल रही थी, लेकिन कुछ ही पलों में माहौल पूरी तरह बदल गया।

जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे लग्न होना तय था। बारात करीब 12 किलोमीटर का सफर तय कर दुल्हन के घर पहुंची ही थी कि अचानक खबर मिली—20 वर्षीय दुल्हन ने कीटनाशक पी लिया है। यह सुनते ही घराती और बराती दोनों पक्षों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तुरंत युवती को रावटी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि बारात पहुंचते ही दुल्हन ने जहर पीने की बात कही थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह यह कदम उठा लेगी। अस्पताल में पूछताछ के दौरान दुल्हन ने सिर्फ इतना कहा - यूं ही दवाई पी ली”, हालांकि कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

दुल्हन के पिता कमलसिंह के अनुसार, शादी 5–6 महीने पहले दोनों परिवारों की सहमति से तय हुई थी। घटना के बाद दूल्हा पक्ष बिना शादी किए ही 200 बारातियों के साथ वापस लौट गया। गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News