200 से ज्यादा मुस्लिम मतदाताओं के नाम काटने का आरोप, खैरागढ़ में मचा राजनीतिक बवाल
Thursday, Jan 22, 2026-03:06 PM (IST)
खैरागढ़ (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में मतदाता सूची से नाम काटने के कथित फर्जी आवेदन का गंभीर मामला सामने आया है। इस मुद्दे को लेकर मुस्लिम समाज और कांग्रेस पार्टी ने संयुक्त रूप से एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। आरोप है कि शहर के अलग-अलग वार्डों में वर्षों से निवासरत मुस्लिम मतदाताओं के नाम विलोपित कराने के लिए फर्जी तरीके से फार्म-7 भरे गए हैं।
मामले का असर केवल खैरागढ़ तक सीमित नहीं है, बल्कि खैरागढ़, छुईखदान और गंडई तीनों स्थानों पर ऐसे आवेदन सामने आए हैं। सामाजिक संगठनों का दावा है कि करीब 200 से अधिक मतदाताओं के नाम इस प्रक्रिया से प्रभावित हुए हैं। मुस्लिम समाज ने इसे लोकतंत्र और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ साजिश करार देते हुए दोषियों पर कड़ी आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सभी प्रभावित मतदाताओं के नाम यथावत रखने की अपील की गई है।
एसडीएम टी.पी. साहू ने बताया कि खैरागढ़ शहर के विभिन्न वार्डों से मतदाताओं के नाम हटाने के विरोध में जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में फर्जी आवेदनकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और नाम सूची में बनाए रखने की मांग की गई है। प्रशासन ने मामले में नियमानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान ने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार का नाम तक काट दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज भी यहां का स्थायी मतदाता है और राजनीतिक द्वेष के चलते ऐसी हरकत की गई है। जिन लोगों ने नाम काटने के आवेदन दिए हैं, उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर होनी चाहिए।

