खैरागढ़ के पैलीमेटा गांव में कंकाल मिलने से सनसनी, महीनों से लापता ग्रामीण से जुड़ रहा मामला

Friday, Jan 09, 2026-01:17 PM (IST)

खैरागढ़। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के पैलीमेटा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दारु भट्टी रोड़ के पास एक अज्ञात कंकाल रूपी शव देखा गया। सड़क किनारे कंकाल दिखाई देने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और क्षेत्र में भय व आशंका का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का ही एक व्यक्ति कई महीनों से लापता है। परिजनों और ग्रामीणों के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि कंकाल रूपी शव उसी लापता व्यक्ति का हो सकता है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शव की पहचान और मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। घटना के बाद से पैलीमेटा गांव में दहशत का माहौल है। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं और लापता व्यक्ति के परिजन गहरे सदमे में हैं। 

पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और लापता व्यक्ति से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा मामला मोहगांव थाना क्षेत्र का है..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News