सब इंस्पेक्टर ने घर में घुसकर महिला के साथ कर दिया कांड, जानिए पूरा मामला

Wednesday, Jan 21, 2026-02:31 PM (IST)

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस विभाग की छवि को झटका देने वाला मामला सामने आया है। कटघोरा थाना में पदस्थ पुलिस सब इंस्पेक्टर पर एक महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड कर दिया।

जेल में है महिला का पति

पुलिस सूत्रों के अनुसार, करीब पखवाड़े भर पहले आरोपी सब इंस्पेक्टर ने महिला के पति को अवैध शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया था। जमानत नहीं मिलने के कारण महिला का पति अभी जेल में बंद है और अब तक दो बार उसकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।

जमानत का झांसा देकर घर पहुंचा आरोपी

महिला का आरोप है कि उसके पति की गिरफ्तारी के बाद सब इंस्पेक्टर ने उससे संपर्क किया और जमानत दिलाने का भरोसा दिया। इसी बहाने आरोपी उसके घर पहुंचा और महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया।

किसी तरह बचकर थाने पहुंची पीड़िता

महिला किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकलकर घर से बाहर आई और दरवाजा बाहर से बंद कर सीधे थाने पहुंची। इसी बीच आरोपी भी मौके से भागकर अपने घर चला गया। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

SP ने लिया सख्त एक्शन

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News