खुदाई में मजदूर को मिले ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के, पहले लालच में ले गया घर फिर मन बदला तो पुलिस को सौंपे

Thursday, Apr 20, 2023-04:05 PM (IST)

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): अगर अचानक कोई आपके हाथों में कीमती अशर्फियों से भरा बैग लाकर आपके हाथों में थमा दे तो जाहिर सी बात है आपकी सांसें कुछ देर के लिए थम सी जायेगी या आप हैरत में पड़ जाओगे। ऐसा ही हुआ दमोह सिटी कोतवाली में जब थाना प्रभारी विजय राजपूत अपने टेबल पर बैठे कार्य कर रहे थे तभी अचानक एक मजदूर हल्ले अहिरवार उनके पास पहुंचा और कहा लीजिए जनाब ये सिक्के हमें खुदाई में मिले हैं। इतना सुनना था कि थाना प्रभारी खुद उसे देखते रह गए कुछ देर देखा कहीं ये मुझसे मज़ाक तो नहीं कर रहे। लेकिन जब देखा कि असल में ये सिक्के ही हैं।

PunjabKesari

उससे पूछताछ की तो पता चला कि सिक्के दमोह में प्राचीन ब्रिटिश शासनकाल के सिक्के मिलने से लोगों में चर्चा का विषय बन गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के असाटी वार्ड में मकान निर्माण के कालम खुदाई के दौरान ब्रिटिश कालीन सिक्के निकले जिसे मजदूर हल्ले अहिरवार ने उठा लिया और अपने घर ले गया, लेकिन उसके बाद इन सिक्कों को लेकर कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत के पास पहुंचा और उन्हें यह सिक्के सौंप दिए।

PunjabKesari

हल्ले अहिरवार ने बताया कि अतुल लस्सी वालों के मकान के पीछे एक मकान निर्माण का कार्य चल रहा है। वहां पिलर की खुदाई चल रही थी। इसी दौरान गड्ढा खोदते समय वहां से चांदी के सिक्के निकले जब उसने और नीचे तक खुदाई की तो करीब 240 सिक्के वहां से निकले जिन्हें लेकर वह अपने घर बड़ापुरा चला गया,  लेकिन उसे इन सिक्कों को रखने में परेशानी हुई क्योंकि यह सिक्के काफी प्राचीन थे। इसलिए वह सभी सिक्कों को लेकर कोतवाली पहुंचा और टीआई विजय सिंह राजपूत के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह सभी ब्रिटिश कालीन सिक्के हैं जो काफी प्राचीन है। 240 सिक्के मजदूर को मिले हैं जिसकी जांच के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News