टीकमगढ़ में बेहद दर्दनाक हादसा, 5 और 8 साल के सगे भाइयों की पानी के टैंक में डूबने से मौत,परिवार रो-रोकर पागल,इलाका गमगीन
Friday, Jan 30, 2026-10:17 PM (IST)
टीकमगढ़ (आमिर खान): टीकमगढ़ शहर की ब्राह्मण कॉलोनी के समीप शुक्रवार को एक बेहद हृदयविदारक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को गहरे शोक में डूबो दिया। एक निर्माणाधीन मकान में बने खुले पानी के टैंक में गिरने से दो मासूम सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं।
नरेंद्र यादव 5 वर्ष और आशीष यादव 8 वर्ष की दर्दनाक मौत
मृतक बच्चों की पहचान नरेंद्र यादव (उम्र 5 वर्ष) और आशीष यादव (उम्र 8 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे सचेंद्र यादव के पुत्र थे। जानकारी के अनुसार, सचेंद्र यादव मूल रूप से लखौरा के निवासी हैं और वर्तमान में अपने परिवार के साथ ब्रह्मांड कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दोनों मासूम भाई घर के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे पास ही स्थित एक निर्माणाधीन मकान तक पहुंच गए, जहां पानी का टैंक खुला हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि संतुलन बिगड़ने या अनजाने में दोनों बच्चे टैंक में गिर गए। दुर्भाग्यवश, उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे समय रहते उन्हें बचाया जा सके।
काफी देर तक बच्चों के घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसी दौरान निर्माणाधीन मकान के पानी टैंक में दोनों बच्चों के गिरने की जानकारी सामने आई। जब तक बच्चों को बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस दर्दनाक दृश्य को देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम कक्ष भिजवाया। प्रारंभिक जांच में इसे एक हादसा माना जा रहा है, हालांकि पुलिस निर्माणाधीन मकान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जांच कर रही है।

