तिरंगा फहराकर घर जा रहे शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 5 फरवरी को थी बेटे की शादी

Monday, Jan 26, 2026-06:14 PM (IST)

छतरपुर: जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के निवारी गांव के पास पुलिया पर तेज रफ्तार कार के टकराने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अधिकारी को राहगीरों ने अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने की पुष्टि, एक की मौत, एक घायल

गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में राजेश रावत (BRCC), विकासखंड स्रोत समन्वयक, लवकुशनगर की मृत्यु हो गई है, जबकि अमरनाथ व्यास (BRCC, बारीगढ़) गंभीर रूप से घायल हैं।

 झपकी बनी हादसे की वजह

जानकारी के मुताबिक, कार अमरनाथ व्यास चला रहे थे। वाहन चलाते समय उन्हें झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और यह भीषण हादसा हो गया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम से लौट रहे थे दोनों अधिकारी

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोनों अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने मारुति अल्टो कार से गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ।

5 फरवरी को थी बेटे की शादी

हादसे में मृतक राजेश रावत के बेटे की शादी 5 फरवरी को तय थी, जिसकी तैयारियां परिवार में जोर-शोर से चल रही थीं। अचानक हुई इस घटना से घर की खुशियां मातम में बदल गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News